Tuesday, May 30निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

क्या एलन मस्क के बच्चों को मिलेंगे उनकी कंपनियों के शेयर?

नई दिल्ली। दुनिया में कोई भी बिजनेस हो, छोटा या बड़ा, उसके मालिक/मालकिन के बाद कंपनी की जिम्मेदारी उनके बच्चों को मिलना बहुत ही स्वाभाविक सी बात है। हर जगह ऐसा ही देखा जाता है। और यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा सालों से हो रहा है। ऐसे में बात जब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की हो, तो उनके बारे में भी ऐसा सोचना स्वाभाविक है। हम बात कर रहे हैं एलन मस्क की। हाल ही में एलन से इस बारे में सवाल पूछा गया, जिसका एलन ने सीधा और बेबाक जवाब दिया।
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन के पास हैं कई सफल कंपनियाँ
एलन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनके पास एक से ज्यादा सफल कंपनियाँ हैं। टेस्ला, स्पेसएक्स और ट्विटर, इन तीनों कंपनियों के मालिक एलन हैं। टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है। स्पेसएक्स स्पेस रिसर्च के मामले में एक जाना-माना आॅगेर्नाइजेशन है। वहीँ ट्विटर दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है।
यूं तो एलन अभी सिर्फ 51 साल के हैं और आने वाले कई सालों तक बिजनेस संभाल सकते हैं, पर उनके बाद उनके बिजनेस कौन संभालेगा? क्या उनके बच्चों को जिम्मेदारी मिलेगी? यह एक स्वाभाविक सवाल है।
एलन का क्या है मानना?
हाल ही में एक इंटरव्यू में एलन से इस बारे में सवाल पूछा गया कि क्या उनके बच्चों को उनकी कंपनियों में शेयर मिलेंगे? इसके जवाब में एलन ने कहा कि वह आॅटोमैटिक रूप से अपने बच्चों को अपनी कंपनियों के शेयर देने में भरोसा नहीं करते। एलन के अनुसार अगर उनके बच्चों को उनकी कंपनियों को संभालने में रूचि नहीं है और उनके पास बिजनेस को मैनेज करने की योग्यता नहीं है, तो उन्हें बिजनेस की जिम्मेदारी और शेयर देना एक बड़ी गलती होगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन के 9 बच्चे हैं। हालांकि उनमें से सभी के एलन के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं।