Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

क्या आपको पता है नंगे पैर टहलने के ये फायदे? जानें, कैसे हील करती हैं ‘धरती मां’

मुंबई

प्रकृति में गजब का हीलिंग पावर होता है। यह बात सिर्फ कहने भर की नहीं है बल्कि कई शोध इसे साबित कर चुके हैं। नैचुरोपैथी प्रकृति के कई गुणों से हीलिंग की जाती है। ऐसा माना जाता है कि हर चीज में अपनी एनर्जी होती है। Journal of Environment and Public Health की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आजकल लोगों को हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं। इसकी वजह है कि वे पर्यावरण और पृथ्वी के टच में नहीं हैं। स्टडी में यह सामने आया था कि आप अगर धरती के इलेक्ट्रॉन्स के संपर्क में आते हैं तो आपकी सेहत को काफी फायदे होंगे।

दादी-नानी को पता हैं फायदे


आपने घर के बुजुर्गों को कई बार कहते सुना होगा कि घास पर नंगे पैर टहलने से आंखों की रोशन तेज होती है। नंगे पैर टहलने से आपके पैर के तलवे के प्रेशर पॉइंट्स ऐक्टिवेट होते हैं इससे आपके शरीर के कई हिस्सों को फायदा पहुंचता है। यहां जानें बेयर फूट वॉक के कई और फायदे।


दिमाग को मिलती है शांति 


कई स्टडीज में यह बात साबित हो चुकी है कि किसी पार्क में नंगे पैर घास पर टहलने से साइकोलॉजिकल फायदे होते हैं। मानसिक स्वास्थ्य के लिए नेचर में घूमना काफी फायदेमंद होता है।



सुधरती है दिल की सेहत


एक स्टडी के मुताबिक, जब हम जमीन या घास पर नंगे पैर टहलते हैं तो हमारी हार्टबीट नॉर्मल होती है। यह हमारी हेल्थ के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे आपके हॉर्मोन रिलीज होने से लेकर शरीर के तापमान तक कई चीजें रेग्युलेट होती हैं।