नई दिल्ली |
चेन्नई सुपर किंग्स के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाति रायुडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को उस सयम क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी जब उन्होंने ट्विटर पर आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। हालांकि रायुडू ने अपनी रिटायरमेंट के कुछ देर बाद ही संन्यास वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। रायुडू के इस पोस्ट के बाद क्रिकेट के गलियारों में बातें होने लगी है कि क्या सीएसके के कैंप में सबकुछ ठीक है तो? आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। मौजूदा चैंपियन सीएसके 8 मैच हारकर प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है ऐसे में खिलाड़ियों द्वारा ये संकेत अच्छे नहीं माने जा रहे हैं। हालांकि क्या रायुडू सच में आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं, इसे लेकर सीएसके के सीईओ ने अपनी सफाई दी है।