नई दिल्ली. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान विराट कोहली के छक्कों पर प्रतिक्रिया दी है।
29 साल के इस तेज गेंदबाज ने क्रिकविक पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरीफ करते हुए कहा है- ‘वर्ल्ड कप में जैसा कोहली ने खेला, उनकी वो क्लास है। सबको पता है कि जिस तरह के वे शॉट खेलते हैं और जैसे उन्होंने मेरी बॉल पर छक्के जमाए। मेरे ख्याल से कोई और प्लेयर नहीं है, जो ऐसे सिक्स लगा सकता है। दिनेश कार्तिक मारता या हार्दिक पंड्या मारता तब मैं दुखी होता। लेकिन, कोहली ने मारे हैं, उनकी डिफरेंट क्लास है।’
याद दिला दें कि विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में हारिस रऊफ की गेंद पर बैक टु बैक 2 सिक्स जमाकर मैच का रुख पलट दिया था और भारत को हारा हुआ मुकाबला जिता दिया था। 19वें ओवर की आखिरी 2 बॉलों पर आए इन छक्कों से पहले भारत को जीत के लिए 8 बॉल में 28 रनों की जरूरत थी।