Monday, February 17निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोहरे में सीईटी एक्जाम देने पहुंचे कैंडिडेट:श्रीगंगानगर में 40 सेंटर पर परीक्षा, सेंटर पर एक घंटे पहले दी एंट्री

श्रीगंगानगर. श्रीगंगानगर शहर में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की पहली पारी की एक्जाम 40 सेंटर पर हुआ। सुबह नौ बजे पहली पारी की परीक्षा के लिए 10601 कैंडिडेट उपस्थित हुए। 5003 कैंडिडेट एब्सेंट रहे। सेंटर के बाहर चैंकिंग के बाद ही अंदर एंट्री दी गई।

श्रीगंगानगर में सेंटर के बाहर कैंडिडेट।

श्रीगंगानगर में सेंटर के बाहर कैंडिडेट।

तीन घंटे में हल करने होंगे 150 प्रश्न
परीक्षा की पहली पारी का समय सुबह नौ बजे है लेकिन सेंटर्स पर प्रवेश आठ बजे तक ही दिया गया। सुबह आठ बजे से पहले सभी को पूरी जांच के बाद सेंटर्स पर प्रवेश दे दिया गया। सेंटर के बाहर पुलिसकर्मी हर कैंडिडेट को पूरी जांच के बाद प्रवेश करवा रहे थे। परीक्षा की पहली पारी का समय सुबह नौ बजे तथा दूसरी पारी का समय दोपरह ढाई बजे है। पहली पारी में सुबह आठ बजे तक तथा दूसरी पारी में कैंडिडेट दोपहर डेढ बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे। कैंडिडेट को तीन घंटे में डेढ सौ प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में नगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

श्रीगंगानगर में सेंटर के बाहर कैंडिडेट्स।

श्रीगंगानगर में सेंटर के बाहर कैंडिडेट्स।

कोहरे में ढूंढते नजर आए सेंटर
जिला मुख्यालय पर सुबह सात बजे से ही कैंडिडेट्स सेंटर की तलाश करते नजर आए। शहर के सुखाड़िया सर्किल, हिंदुमलकोट रोड, रवींद्र पथ आदि इलाकों में सुबह कैंडिडेट ठिठुरते हुए सेंटर्स खोजते दिखे। शहर के बाहर से आए कैंडिडेट्स टैंपों की मदद से सेंटर्स तक पहुंचे। वहीं स्थानीय स्तर के कैंडिडेट्स बाइक्स पर सेंटर पर पहुंचे।