Tuesday, March 28निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोहरा नहीं, सर्दी कायम:बीकानेर में तापमान में सामान्य परिवर्तन के बाद भी सर्द हवाएं कर रही है परेशान

बीकानेर. बीकानेर में तापमान में मामूली अंतर के बाद सर्दी का असर कायम रहा। मंगलवार को सुबह जहां कोहरे के कारण लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे थे, वहीं दोपहर में गर्म कपड़ों में छटपटाहट महसूस हुई। पिछले चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान जहां 22 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बुधवार सुबह कोहरा नहीं रहा लेकिन तेज हवाओं ने सर्दी से राहत नहीं दी।

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार तक तेज उत्तरी हवाएं प्रभावी रहने से कुछ स्थानों पर कोहरे में कमी आ सकती है। इसके साथ ही तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। बीकानेर में भी कोहरे में कमी आई है, ऐसे में आज दिन में तापमान में गिरावट से सर्दी फिर तेज हो सकती है। बीकानेर में पिछले दो दिन से सर्दी ज्यादा है, खासकर दिन में कोहरा परेशान कर रहा है। कुछ दिन पहले तक माइनस में चल रहे चूरू के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। यहां पिछले चौबीस घंटे में साढ़े सात डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा। जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था, वहीं श्रीगंगानगर में आठ डिग्रीे सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। हनुमानगढ़ में भी पारा बढ़ गया है।

बीकानेर में फिलहाल मावठ की बारिश होने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के किसी भी जिले में फिलहाल मावठ की बारिश होने की उम्मीद नहीं जताई है।