नई दिल्ली
अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के के शुरू होने के चार दिन पहले, भारत के कई खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि शिखर धवन, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरुवार (3 फरवरी) को सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।
शिखर धवन ने ट्वीट करके लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं अच्छा कर रहा हूं और मुझे जो प्यार मिला है उससे मैं खुश हूं।”