बीकानेर
बीकानेर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के साथ ही जनवरी में होने वाले कई बड़े सरकारी आयोजनों पर संकट के बादल छा गए हैं। राज्य सरकार ने दो सौ से अधिक भीड़ पर रोक लगाने के साथ ही प्रदर्शनी में आधी क्षमता के साथ ही प्रवेश के निर्देश दिए हैं। हाट बाजार का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया गया है, ऐसे में अब अन्य आयोजनों पर भी संकट के बादल है। दरअसल, जनवरी 22 में बीकानेर में ऊंट उत्सव, अमृता हाट, इन्वेस्टर समिट के साथ गणतंत्र दिवस भी है। इन सभी आयोजनों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है। जिस तरह से बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ी है, उससे इन आयोजनों पर ही सवाल खड़े हाे रहे हैं। इनमें गणतंत्र दिवस को छोड़ अन्य आयोजन स्थगित भी हो सकते हैं। दरअसल, जनवरी के पूरे महीने में सरकारी स्तर पर आधा दर्जन कार्यक्रम है।