जोधपुर
कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बाद रेलवे भी अलर्ट हो गया है। ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने कई पाबंंदियां लगा दी है। यात्रा का कंफर्म टिकट होने के बावजूद अगर यात्री थोड़ा भी अस्वस्थ है तो ट्रेन में चढ़ने से रोक दिया जाएगा। साथ ह यात्री सफर के दौरान अपनी सीट किसी दूसरे से एक्सचेंज नहीं कर पाएगा। साथ ही प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट की जांच अनिवार्य कर दी गई है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की कोरोना जांच भी की जा रही है।