काफी लंबे समय से अस्पताल में भर्ती चल रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है। 58 साल की उम्र में राजू ने अंतिम सांस ली। इस बीच राजू का आखिरी कॉमेडी वीडियो सामने आया है। ये वीडियो उन्होंने 9 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में राजू कोरोना काल के दौरान इस्तेमाल की गई कॉलर ट्यून को लेकर हंसी मजाक करते दिख रहे थें। वीडियो में राजू बताते हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी थी। वहीं क्या होता अगर ये आवाज शशि कपूर ने दी होती। इसके बाद उन्होंने शशि कपूर के ही अंदाज में कोरोना का पूरा संदेश कह कर सुनाया। उनका ये आखिरी वीडियो देख फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। बता दें , 42 दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे राजू को 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और आज वो अपनी जिंदगी की जंग हार गए।