Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोरोना के बीच शूटिंग:काम पर लौटे अमिताभ बच्चन, फोटो शेयर कर लिखा- लॉकडाउन 2.0 के बाद ये शूट का मेरा पहला दिन है

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई में शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। सुबह-सुबह सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बिग बी ने फैन्स को शूट पर वापस जाने की जानकारी दी। फोटो में वो कार में बैठे हुए और फेस मास्क पहने नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने फोटो पर लिखा कैप्शन

बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, “सुबह 7 बजे…काम पर जा रहा हूं..ये मेरा पहला दिन है शूट का लॉकडाउन 2.0 के बाद, पैंगोलिन मास्क के साथ..यही मेरा मेनिफेस्टेशन है: ‘हर दिन, हर राह पर चीजें बेहतर, बेहतर और बेहतर होगीं।'”

कोविड पॉजिटिव हो गया था बच्चन परिवार

पिछले साल अमिताभ की पत्नी और एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था। अमिताभ और अभिषेक 11 जुलाई 2020 को एक साथ मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। 22 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद अमिताभ 2 अगस्त 2020 को डिस्चार्ज हुए थे। लेकिन अभिषेक को हॉस्पिटल में 28 दिन तक भर्ती रहना पड़ा था।

बिग बी की बहू एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या की कोरोना रिपोर्ट 12 जुलाई 2020 को पॉजिटिव आई थी। लेकिन लक्षण दिखाई न देने के कारण दोनों को होम क्वारैंटाइन किया गया था। हालांकि, 17 जुलाई 2020 को मां-बेटी की तबियत बिगड़ी तो उन्हें भी नानावटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वो दोंनो वहां पूरे 10 दिन तक रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *