जयपुर
जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कंट्रोल के लिए बुलाई गई ओपन लाइव बैठक के दौरान गहलोत सरकार के मंत्री आपस में ही उलझ गए। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक के स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा के सुझाव पर खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भड़क गए। नाराज प्रतापसिंह ने यहां तक कह दिया कि आप रोक लगाकर देख लो, आपकी बात कौन मानता है? आप उलटी बात कह रहे हो। इस पर सीएम अशोक गहलोत ने बीच बचाव करते हुए कहा कि यह ओपन बैठक लाइव है और इस वक्त 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लोग देख रहे हैं। आप सबके सुझाव के हिसाब से सरकार फैसला करेगी।