जयपुर
राजधानी जयपुर में आज कोरोना के केसों में कल के मुकाबले कमी आई है। पूरे जिले में पिछले 24 घंटे में 98 नए केस मिले हैं। 27 इलाकों में इन पॉजिटिव केसों में 10 ऐसे भी हैं जिनका सीएमएचओा या मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट को कोई अता-पता नहीं है। ये वे केस है, जिनका एड्रेस या कॉन्टेक्ट नंबर जांच स्लीप में गलत भरा गया है।
जिले में एरिया वाइज स्थिति देखे तो आज सी-स्कीम, सोडाला में सबसे ज्यादा 9-9 केस मिले है। इसके अलावा लाल कोठी, शास्त्री नगर में 7 -7, मानसरोवर, विद्याधर नगर में 6 -6, टोंक रोड पर 5, बनीपार्क में 4, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, झोटवाड़ा, तिलक नगर, वैशाली नगर में 3-3, राजापार्क, एमडी रोड, मालवीय नगर, अजमेर रोड, आदर्श नगर में 2-2 और भांकरोटा, ब्रह्मपुरी, गांधी नगर, जवाहर नगर, जोरावर सिंह गेट, महेश नगर, प्रताप नगर सुभाष चौक में एक-एक मरीज मिला है। वहीं घटगेट सेंट्रल जेल में आज फिर दो मरीज मिले है। इससे दो दिन पहले घटगेट जेल में कोरोना के 21 मरीज मिले थे, जो आज बढ़कर 23 पर हो गए।