प्रतापगढ़. कोतवाली में शुक्रवार को कोतवाली के पीछे खड़े जप्त वाहनों में आग लगने से वाहन जलकर खाक हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर कोतवाली की पीछे खड़े किए थे। इनमें से 12 मोटरसाइकिलें आग में जल गई। यहां जब्त किए गए वाहनों को रखे हुए थे। शुक्रवार दोपहर अचानक इन वाहनों ंमें आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली में मौजूद सभी पुलिसकर्मी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग लगने की सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंची। जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वाहनों में आग के कारण आसमान में काले धुएं के गुबार उठने लगे। जिससे चारों ओर काला अंधेरा सा छा गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। आग की सूचना पर उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
यहां अग लगने के दौरान लपटें काफी ऊंचाई तक उठती रही। इसके साथ ही वाहनों के टायरों ने भी आग को और अधिक फैला दिया। इसके साथ ही टंकियों के फूटने से तेज आवाज भी आती रही। इससे यहां मुख्य रोड पर कई लोग पहुंच गए।