Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोटा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, VIDEO:MBBS फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को लाइन में खड़ा किया, ड्रेस कोड की जानकारी देते हुए मुर्गा बनाया, प्रिंसिपल ने जांच के आदेश दिए

कोटा

कोटा मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स से रैंगिंग का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को कोटा मेडिकल कॉलेज कैम्पस का बताया जा रहा है। वीडियो में सीनियर्स जूनियर स्टूडेंट्स की रैगिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें कुछ स्टूडेंट्स को मुर्गा बनाया गया है। कहा जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के पीछे वाले हिस्से के हॉल का सीन है। शहर के विभिन्न ग्रुप में वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।

स्टूडेंट फॉर्मल ड्रेस में खड़े दिख रहे

वीडियो में कई जूनियर स्टूडेंट्स फॉर्मल ड्रेस में खड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा कि नए स्टूडेंट्स को ड्रेस कोड को लेकर समझाया जा रहा था। सभी जूनियर स्टूडेंट हाथ पीछे करके खड़े हैं। कुछ सीनियर स्टूडेंट्स इधर से उधर चक्कर लगाकर जूनियर स्टूडेंट्स को समझा रहे हैं। सावधान की स्थिति में खड़े जूनियर स्टूडेंट्स डरे-सहमे दिख रहे हैं। वीडियो बनाने वाले युवक की मानें तो सीनियर स्टूडेंट ने जूनियर स्टूडेंट्स के थप्पड़ भी मारे हैं। उन्हें मुर्गा भी बनाया गया है।

मौके पर गई थी टीम

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर विजय सरदाना ने बताया कि वायरल वीडियो मेडिकल कॉलेज कैंपस का है। वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर टीम को भेजा था, वहां कोई नहीं मिला। ये पता नहीं चला है कि ये कौन लोग थे? एंटी रैंगिंग कमेटी से मामले की जांच करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *