Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कोटगेट पर पानी का सैलाब

बीकानेर

बीकानेर में नगर निगम की लापरवाही के चलते सैलानियों के सामने शहर की खराब तस्वीर जा रही है। जिस कोटगेट को देखने के लिए देशभर से हर रोज सैलानी पहुंचते हैं, वहां गुरुवार सुबह से गंदे पानी का नाला बह रहा है। ये गंदा पानी परकोटे की सीवरेज का है, जा न शहर की गंदी तस्वीर पर्यटकों के सामने पेश कर रहे हैं। गुरुवार को तो घंटों गंदा पानी इस मार्ग पर बहता रहा।

दरअसल, बीकानेर परकोटे के भीतर का सीवरेज पानी केईएम रोड से होते हुए आगे निकलता है। कहीं सीवरेज खराब होने की स्थिति में पानी ओवर फ्लो होता है और बाहर मुख्य मार्ग पर बहने लगता है। गुरुवार सुबह नौ बजे से कोटगेट, केईएम रोड से होते हुए सार्दुलसिंह चौराहे तक सड़क पर पानी बाढ़ की तरह बढ़ रहा था। भारी मात्रा में आए पानी और गंदगी के कारण दुकानदार दुकान नहीं खोल सके। वाहनों की आवाजाही में भी भारी परेशानी हुई।

दरअसल, बुधवार को ही कांग्रेस पार्षदों ने सीवरेज व्यवस्था में सुधार के लिए प्रेमजी प्वाइंट पर धरना दिया था। रास्ता तक बंद कर दिया था। इसके बाद भी निगम स्तर पर कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा है। राज्य सरकार की ओर से करीब एक करोड़ रुपए सीवरेज समस्या के लिए स्वीकृत हो चुके हैं लेकिन इस काम को निगम नहीं करवा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *