नई दिल्ली |
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने लगातार 4 मैच हारने के सिलसिले को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में तोड़ने उतरेगी। ये मैच में टॉप 4 में जगह बनाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हैदराबाद की टीम ने अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद शानदार तरीके से वापसी करते हुए लगातार पांच मैच जीते थे। लेकिन उसके बाद टीम को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता की टीम भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। लेकिन उसे दूसरे टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
SRH का सामना शनिवार को एक अहम मैच में आठवें स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। मैच से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने अपना टेक दिया जहां SRH लड़खड़ा गया।
कैफ ने एक इंटरव्यू में कहा, ”मुझे नहीं लगता कि वे अब मजबूत टीम हैं जो SRH कभी तेज गेंदबाजी में था। चूंकि उन्होंने जानसेन को छोड़ दिया है, इसलिए वे कार्तिक त्यागी के पास गए। वे दूसरे गेंदबाजों के पास गए। मुझे नहीं लगता कि वे अब वही टीम हैं। पहले दो गेम हारने के बाद पांच मैचों की जीत की लय के साथ वापसी करने वाली SRH की ओर से नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और जानसेन चार गेंदबाज थे। इन चार गेंदबाजों ने उन्हें मैच जीते लेकिन अब वे एक साथ नहीं खेल रहे हैं।”