हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत देशभर के चयनित 50 केन्द्रीय विद्यालयों और जयपुर संभाग के दो केन्द्रीय विद्यालयों में एक केन्द्रीय विद्यालय हनुमानगढ़ में बाल वाटिका (प्री प्राइमरी शिक्षा) में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुक्रवार से शुरू हो गए। विद्यालय प्राचार्य रामचन्द्र देहडू ने बताया कि हनुमानगढ़ क्षेत्र के अभिभावकों के लिए एक सुनहरा मौका है कि वे 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के अपने बच्चों का प्रवेश केन्द्रीय विद्यालय में करवा सकते हैं। प्रवेश के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है। बाल वाटिका प्रथम, द्वितीय और तृतीय के लिए आयु सीमा क्रमश: 3 वर्ष से 4 वर्ष, 4 वर्ष से 5 वर्ष और 5 वर्ष से 6 वर्ष के बीच रहेगी। आयु गणना की तिथि 31 मार्च 2022 है। प्रवेश एवं शुल्क केन्द्रीय विद्यालय संगठन के नियमानुसार रहेंगे। बाल वाटिका के लिए नर्सरी शिक्षण में प्रशिक्षित शिक्षकों एवं आया (केयर टेकर) की नियुक्ति भी नियमानुसार की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी विद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।