Saturday, January 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
केन्द्र सरकार व आईआरडीए की नीतियों का विरोध, दिया धरना
by seemasandesh
बीमा अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। केन्द्र सरकार व आईआरडीए की नीतियों के विरोध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के राष्टÑीय आह्वान पर भारतीय जीवन बीमा निगम के लाइफ इंश्योरेंस एजेंट यूनियन (लियाफी) के बैनर तले बीमा अभिकर्ताओं ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विश्राम दिवस मनाया। इसके तहत बीमा अभिकर्ताओं ने जंक्शन स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। यूनियन के सचिव संजयसिंह कौशिक ने बताया कि केन्द्र सरकार व आईआरडीए की नीतियों के विरोध में एक सितम्बर से लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। पूर्व में भी 5 सितम्बर को पूर्ण विश्राम दिवस मनाया गया था। लेकिन मैनेजमेंट व आईआरडीए ने यूनियन की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पॉलिसियों पर बोनस बढ़ाने, ऋण पर ब्याज कम करने, अभिकर्ता की ग्रेज्युटी बढ़ाने, टर्म इंश्योरेंस बढ़ाने सहित कई अन्य मांग बीमा अभिकर्ता कर रहे हैं। लेकिन पॉलिसी धारकों व एजेंटों की मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष मनोज विनोचा, कोषाध्यक्ष रमेश बाघला, राजकुमार शर्मा, लियाकत अली, मुकेश सेठी, बाबूलाल मुलानी, प्रेम कुमार, लाधुराम, मुरारीलाल, राजेन्द्र, भोलाराम, हनुमान सेन, ज्योतिष लाल, सुरेन्द्र खिच्ची, अनिल यादव, महावीर राय, चन्दन कुमार, अभिषेक बाघला आदि मौजूद थे।