हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। गांव नन्दराम की ढाणी में रविवार को भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर का पवन गेदर के निवास पर समस्त गेदर परिवार व ग्रामीणों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, जिला उपाध्यक्ष कविंद्र शेखावत, भाजपा नेता सुरेंद्र जलंधरा एवं विकास गुप्ता, अमन सिद्धू का भी माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने केन्द्र की भाजपा द्वारा किये गए विकास कार्यांे के बारे में व राज्य सरकार के भ्रष्टाचार, विफल कानून व्यवस्था, महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कहा और आने वाले चुनावों में इस भ्रष्ट सरकार को मुंह तोड़ जबाब देने व भाजपा को अधिक से अधिक वोट देकर सरकार बनाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता पूर्ण खटोड़, हनुमान प्रसाद गेदर, धर्मपाल गेदर, रामदयाल गेदर, कालूराम गेदर, सोहनलाल गेदर, कृष्णलाल गेदर, राजेंद्र जोशी, मांगीलाल, गुलजारी नोखवाल, दुलीचंद जलंधरा, महेश लकेशर, हाकम, मोहन सिंह, कृपाल सिंह, हरिराम टाक, विजय गहलोत, दाताराम स्वामी, अशोक आदि मौजूद रहे।