मुंबई
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके को बुधवार को विवादित ट्वीट के मामले में जमानत मिल चुकी है। रिपोर्ट्स थीं कि वह गुरुवार को रिहा हो जाएंगे। इस बीच उनके अकाउंट से हुए एक ट्वीट ने सबका ध्यान खींचा है। इस ट्वीट में दावा किया गया है कि केआरके की जान को मुंबई में खतरा है। ट्वीट करने वाले ने खुद को केआरके का बेटा फैसल कमाल बताया है और मदद की गुहार लगाई है।
अभिषेक बच्चन से मांगी मदद
केआरके के अकाउंट से हुए इस ट्वीट में लिखा है, मैं केआरके का बेटा फैसल कमाल हूं। कुछ लोग मेरे पिता को मुंबई में मारने के लिए टॉर्चर कर रहे हैं। मैं सिर्फ 23 साल का हूं औऱ लंदन में रहता हूं। मुझे नहीं समझ आ रहा कि अपने पिता की मदद कैसे करूं। मैं अभिषेक बच्चन, रितेश बच्चन और देवेंद्र फणवीस से रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे पिता की जिंदगी बचा लें। मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे। इसके बाद एक और ट्वीट किया गया है जिसमें लिखा है, क्योंकि वह हमारी जिंदगी हैं, मैं पब्लिक से भी रिक्वेस्ट करता हूं कि मेरे पिता की जिंदगी बचाने में सपोर्ट करें। हम नहीं चाहते कि वह सुशांत सिंह राजपूत की तरह मारे जाएं।