नई दिल्ली
महंगाई भत्ते यानी DA का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के नाम का एक लेटर वायरल हो रहा है। यह वायरल लेटर 20 सितंबर का है।
क्या है लेटर में: इस लेटर में दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी इजाफा किया गया है। लेटर के मुताबिक कर्मचारियों का DA अब 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। यह 1 जुलाई 2022 से प्रभावी होने की बात कही गई है।
क्या है सच: पीआईबी फैक्ट चेक में वायरल हो रहे इस लेटर को फर्जी बताया गया है। पीआईबी फैक्ट चेक के मुताबिक इस तरह का लेटर डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर की ओर से जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें कि अगस्त माह में भी इसी तरह का एक लेटर वायरल किया गया था। इसे भी पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्जी करार दिया था।