नई दिल्ली
बिग बॉस 16 की शुरुआत आज से हो जाएगी और दर्शक एक बार फिर शो को देखने के लिए बेताब हैं। इस सीजन शो की थीम सर्कस पर है। बता दें मेकर्स शो को मजेदार और ग्रैंड बनाने के लिए खूब तैयारी कर रहे हैं। इस शो के अलावा भी वे एक शो और लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है बिग बज। इस शो में वो कंटेस्टेंट्स आएंगे जो शो से बाहर हो जाएंगे। इतना ही नहीं यहां इनकी क्लास भी लगाई जाएगी, उनकी पूरी जर्नी को लेकर और बता दें कि ये क्लास लगाने वाले हैं कृष्णा अभिषेक। जी हां, कृष्णा इस शो को होस्ट करेंगे और वे बाहर हुए कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे।
क्या बोले कृष्णा
रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘बिग बॉस सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो है। पहले ही सीजन से इसे प्यार मिला है और अब 16वें सीजन तक वो प्यार बरकरार है। मैं बिग बज शो होस्ट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं जहां मैं बाहर हुए कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करूंगा और साथ ही उनकी क्लास भी लगाने वाला हूं। इसके अलावा मैं दर्शकों को अंदर की खबरें भी दूंगा।’
खूब मसाले के साथ बनाएंगे शो
कृष्णा ने आगे कहा, ‘घर के अंदर बिग बॉस उनकी क्लास लेंगे और घर के बाहर मैं। इस नए फॉर्मेट के साथ मैं शो को एक अलग लेवल पर लेकर जाने वाला हूं। कंटेस्टेंट्स के साथ खुलासे और उनमे और मसाला और तड़का लगाकर इसे दर्शकों के लिए काफी मजेदार करने वाला हूं। बता दें कि ये शो सिर्फ वूट पर 9 अक्टूबर से आएगा।’