Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कृषि महाविद्यालय में भारी भरकम फीस पर छात्रों में आक्रोश

श्रीगंगानगर (सीमा सन्देश)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर में फीस बढ़ौतरी के खिलाफ छात्रों का आन्दोलन पूरे संभाग में फैलने लगा है। यहां श्रीगंगानगर में भी कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में फीस बढ़ौतरी के विरुद्ध आक्रोश है और उन्होंने सोमवार को धरना व प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज में बीएससी (आॅनर्स) कृषि में पेमेंट सीट के नाम पर 65 हजार रुपए प्रति छात्र प्रति सेमेस्टर वसूले जा रहे हैं। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष दो सैमेस्टर होते हैं। इन दो सैमेस्टर की विद्यार्थियों से 1.30 लाख रुपए की भारी भरकम फीस वसूली जा रही है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि कृषि महाविद्यालय श्रीगंगानगर का स्वयं का भवन तक अभी नहीं बना है। इस स्थिति में आगे आईसीएआर एक्रीडेशन में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। कॉलेज में अध्ययन भी वर्तमान में गेस्ट फैकल्टी द्वारा करवाया जा रहा है। स्थायी फैकल्टी की नियुक्ति की जानी चाहिए। छात्र संघर्ष समिति ने यह भी आरोप लगाया है कि खेल, कॉलेज मैग्जीन, डवलपमेंट, रीडिंग रूम आदि के नाम पर प्रतिवर्ष सैंकड़ों रुपए लिए जाते हैं, जबकि धरातल पर ये सुविधाएं हैं ही नहीं। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि फीस कम न की गई और अन्य मांगों को पूरा न किया गया तो आन्दोलन तेज किया जाएगा।