Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कृषि मंडी में टिंडों की अच्छी आवक

सादुलशहर। कृषि उपज मंडी समिति की विरान पड़ी टिंडा मंडी परिसर में टिंडों की बहार आ गई है। टिंडा उत्पादक किसानों द्वारा जहां सैकड़ों क्विंटल हरे टिंडे बेचने के लिए लाए गए, वहीं टिंडों के होलसेल विक्रेताओं द्वारा भी पूरी तैयारी के साथ बेचने एवं खरीदने का कार्य शुरू किया गया। इससे पूर्व सादुलशहर व्यापार मंडल के पूर्व प्रशासक सुखविंद्र सिंह लालगढ़िया, गिरधारी सरदारशहरिया, पार्षद विजयपाल बिश्नोई, पूर्व पार्षद जगजीत जग्गा, तरणदीप सिंह लालगढ़िया ने व्यवस्था में सुधार करवाया। परिसर में रोशनी, पानी, चौकीदार आदि की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान सब्जी मंडी यूनियन के अध्यक्ष मदन पूनिया, दीपक खुराना, विक्रम वर्मा भी मौजूद थे। टिंडा उत्पादक किसान जसवंत मेघवाल, यशवीर न्यौल, रमन संधू प्रतापपुरा, रामवीर अठवाल बुधसिंहवाला, प्रवीन कुमार करड़वाला ने बताया कि अच्छी क्वालिटी के हरे टिंडे 30 से 35 रुपए प्रति किलो एवं निम्न क्वालिटी के टिंडे 15 से 20 रुपए प्रति किलो बिके। मंडी समिति सचिव रामप्रताप कलवासिया, सुपरवाइजर बलदेव सिंह राठौड़ ने बताया कि बिजली, पेयजल, चौकीदार सहित विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध करवाई गर्इं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *