Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कृषि अवसरंचना निधि सेर्न्ट्रल सेक्टर स्किम के तहत 85.42 करोड़ स्वीकृत

सीमा सन्देश न्यूज
श्रीगंगानगर।
किसानों और उद्यमियों के लिए सरकार की कृषि अवसरंचना निधि सेर्न्ट्रल सेक्टर स्किम के तहत जिले में 62 प्रोजेक्ट्स को 85.42 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई है। इसके तहत तहत 38 वेयरहाउस, 12 प्राइमरी प्रोसेसिंग सेंटर एवं 12 अन्य फसलोतर प्रबंधन अवसंरचना का निर्माण किया जा रहा है। इसी स्किम के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्टरेट सभागार में हुई।
नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक चंद्रेश शर्मा ने बताया कि इस फंड के तहत किसानों के लिए एक लाख करोड़ रुपए तक के ऋण की व्यवस्था की गयी है। इस योजना के तहत अलग-अलग प्रोजेक्ट के हिसाब से मध्यम-अवधि यानी मीडियम और लंबी-अवधि यानी लॉन्ग टर्म की फाइनेंस सुविधा यानी कि कर्ज मुहैया कराया जाएगा। इसके साथ देश में अगर कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। जिससे इनके पास फल, सब्जी और अन्य कृषि उत्पादों के रखने के लिए बेहतर भंडारण की सुविधा होगी। कोल्ड स्टोरेज में किसान अपनी फसल रख पाएंगे। इससे फसलों की बबार्दी कम होगी और उचित समय पर उचित कीमत के साथ किसान अपनी फसल बेच पाएंगे। हर साल होने वाले नुकसान से उन्हें राहत मिलेगी।
बैठक में एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पंवार, नाबार्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक चन्द्रेश शर्मा, उधोग केन्द्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, एलडीएम सतीश जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *