नई दिल्ली
भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे अनौपचारिक वनडे में स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने हैट्रिक हासिल की है। रविवार (25 सितंबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 27 वर्षीय बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने 47वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार विकेट चटकाए। उन्होंने लोगान वैन बीक, जो वॉकर और जैकब डफी को आउट कर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक वनडे में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। कुलदीप की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंडिया ए ने न्यूजीलैंड को 47 ओवर में 219 रनों पर समेट दिया।