बॉलीवुड में कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें क्लासिक कल्ट का दर्जा हासिल है। इसमें करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है भी शामिल हैं। कुछ कुछ होता है में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जो कॉलेज से लेकर जिंदगी तक के सफर में प्यार के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं। इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी। राहुल, टीना और अंजलि के किरदार आज भी हर किसी को याद है। यह फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी और आज भी जब यह टीवी पर आती है तो घर के लगभग सभी लोग फिल्म देखने बैठ जाते हैं।दर्शकों की मानें तो आज के जमाने में इस तरह की रोमांटिक फिल्में ही बनना बंद हो गईं हैं।
रानी ने कुछ कुछ होता है पर साझा किए विचार
वहीं करण जौहर का मानना है कि अगर वह आज के जमाने में यह फिल्म बनाते तो कहानी अलग होती। उन्होंने खुद माना कि फिल्म की कुछ बातें ऐसी थीं जो गलत थीं। यहां तक कि अब इंटरनेट पर भी ऐसी कई कहानियां पढ़ने को मिलती हैं जहां कहा जाता है कि राहुल ने अंजलि को पहले ना चुनकर गलती की और बाद में उसकी खूबसूरती देखकर उससे प्यार करने लगा। हालांकि इसे लेकर रानी मुखर्जी के विचार अलग हैं। उन्होंने बताया कि क्यों राहुल का टीना को चुनना सही था।