कानपुर
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह अब भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 80 मैच में 418* विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है।
अश्विन ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टॉम लाथम को 52 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उनके विकेटों की संख्या भी बढ़कर 418 हो गई। उनसे आगे अब सिर्फ अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) ही हैं।