Thursday, January 16निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किसी शाखा में कार्मिक मिला नदारद तो कहीं फाइलें पड़ी थी इधर-उधर

  • जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट परिसर में विभिन्न शाखाओं का किया आकस्मिक निरीक्षण
    हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)।
    जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में विभिन्न शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शाखाओं में कार्मिक अनुपस्थित मिले तो कहीं फाइल व्यवस्था ठीक नहीं मिली। कलक्ट्रेट परिसर में कई जगह जाले लगे मिले व अनुपयोगी सामान इधर-उधर रखा मिला। इस पर जिला कलक्टर ने कार्मिकों को कार्यालय समय में अपनी सीट पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिए। शौचालयों की नियमित साफ-सफाई करवाने सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि जिला कलक्ट्रेट कार्यालय एक ऐसा कार्यालय होता है जहां पर रोजाना हजारों लोग अपने-अपने कार्य के लिए आते हैं। जिला कलक्टर को भी कार्यालय अध्यक्ष होने के नाते साल में दो बार निरीक्षण करना होता है। जिला प्रशासन भी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार सभी कार्मिक संवेदनशील, जवाबदेही, पारदर्शी कार्य करें। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया। आगतुंक एवं अधिकारियों-कर्मचारियों के उपयोग के लिए शौचालयों की स्थिति अच्छी हो, उसके लिए निर्देशित किया गया। इसके लिए शौचालयों की समय-समय पर साफ-सफाई हो। इसके अलावा आवश्यकतानुसार लाइटिंग व पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने व सुधार के निर्देश दिए गए ताकि कार्य करने वाले व्यक्ति और आने वाले नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं भी मिलें। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान निर्वाचन शाखा में व्यवस्था अच्छी पाई गई। इस शाखा के सभी कार्मिक अनुशासन में रहकर कार्य करते मिले। प्रयास है कि जिला कलक्ट्रेट की सभी शाखाएं व्यवस्थित हों। कार्मिक अनुशासन में रहकर कार्य करें ताकि किसी कार्य से यहां आने वाले नागरिकों में अच्छा संदेश जाए। उनके कार्य भी त्वरित गति से हों। डिडेल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यालय समय में अपनी सीट पर निश्चित तौर पर उपस्थित रहें। कुछ लापरवाही कर्मचारी जो ज्यादा छुट्टी लेते हैं या कार्यालय समय में इधर-उधर घूमते हैं उनके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी। डिडेल ने बताया कि एक फर्म की ओर से डीएमएफटी मद के तहत टेबल मंगवाई गई थी लेकिन वह टेबल काफी खराब स्थिति में भेजी गई है। इस पर यह टेबल बदलने के लिए उक्त फर्म को नोटिस दिया जाएगा। अगर फिर भी गुणवत्तापूर्ण सामान नहीं दिया गया तो निश्चित रूप से उस फर्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।