Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘किसी का भाई…’ के सेट पर राम चरण के होने के बारे में जानकर क्रू पागल हो गया था: पलक

ऐक्ट्रेस पलक तिवारी ने अपनी आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘येनटम्मा’ में ऐक्टर राम चरण के कैमियो पर कहा है कि सेट पर उनके होने के बारे में जानकर पूरा क्रू पागल हो गया था। गाने में वेंकटेश दग्गुबती, पूजा हेगड़े, शहनाज़ गिल, पलक, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम और जस्सी गिल जैसे कलाकार भी दिखेंगे।