अविलंब सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग
हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को जंक्शन की धानमंडी स्थित कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने पूर्व घोषणानुसार किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय किसान सभा व सीटू के बैनर तले आयोजित हुई किसान महापंचायत के दौरान आयोजित सभा को रामेश्वर वर्मा, रघुवीर वर्मा, जगजीत सिंह जग्गी, सुरेन्द्र शर्मा, आत्मासिंह, बहादुर सिंह चौहान, शेरसिंह शाक्य सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने ऐलान किया है कि एक अप्रेल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू की जाएगी। जबकि किसान मार्च माह में ही सरसों की फसल लेकर धानमंडी में पहुंच चुका है। अनूपगढ़, घड़साना, रावला इलाके में इससे भी पहले बाजार में सरसों आ जाती है। इसके बावजूद सरकार एक अप्रेल से सरसों खरीद करने की बात कह रही है। इलाके का किसान सरसों की सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के सामने चार दिन से धरने पर डटा है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। रामेश्वर वर्मा ने कहा कि अब तक किसान करीब 20-25 प्रतिशत फसल निजी हाथों में बेच चुका है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि सरकार अविलंब निर्धारित 5450 रुपए प्रति क्विंटल में सरसों की सरकारी खरीद शुरू करे। अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा। कलक्ट्रेट का घेराव कर कामकाज ठप किया जाएगा। हर हाल में जल्द सरसों की सरकारी खरीद शुरू करवाई जाएगी। इस मौके पर सरपंच बलदेव सिंह, विक्रम नैण, बीएस पेंटर, मोहन लोहरा, सोहनलाल खालिया, हंसराज काकड़, अवतार सिंह, गुरदेव ज्याणी, गुरुपरविन्द्र सिंह, गोपाल बिश्नोई, मुकद्दर अली, सतपाल दामड़ी, मनीराम मेघवाल, हरदीप सिंह, रामप्रताप, सुखराज सिंह, पालसिंह, सुखमन्द्र सिंह, निरंजन बिश्नोई, वीरसिंह, मलकीत सिंह आदि मौजूद थे।