Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किसानों को मिलेगा सिंचाई का पानी:कमेटी की रिपोर्ट पर प्रशासन लेगा फैसला,17 दिन से टंकी पर चढ़े हैं किसान

हनुमानगढ़

सिंचाई पानी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को जल्द राहत मिल सकती है। मामले में कमेटी की रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जा चुकी है। गांव बडबिराना में पांच किसान पिछले 17 दिन से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। टंकी के नीचे धरने पर बैठे किसानों ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है।

सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर अमरजीत मेहरड़ा ने बताया कि बडबिराना गांव में आंदोलन को लेकर कमेटी की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी गई है। जसाना माइनर में टेल पर सिंचाई पानी कम मिलने की दिक्कत है, इसे लेकर हरियाणा के अधिकारियों से समय-समय पर बात करते हैं। यह नियमित प्रक्रिया है लेकिन बड़ा सिस्टम होने के कारण टेल पर दिक्कत रहती हैं। इनके समाधान का प्रयास करेंगे।

जसाना मामले का नहीं निकला हल
जसाना माइनर में 332 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर जसाना गांव में किसान आंदोलन कर रहे हैं। नोहर फीडर में निर्धारित पानी नहीं मिलने से किसान छह दिन से पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं। किसानों ने 5 जनवरी को भादरा मोड पर पड़ाव डालने की घोषणा की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *