Friday, June 2निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किशोर बियानी के Future रिटेल का संकट बढ़ा, मैनेजमेंट से एक और इस्तीफा

नई दिल्ली |

कर्ज में डूबे फ्यूचर रिटेल समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) सी पी तोशनीवाल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है जो 12 मई से प्रभावी होगा। तोशनीवाल का इस्तीफा हाल ही में कंपनी के कई बड़े अधिकारियों के इस्तीफे के बाद आया है।

दरअसल, अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने फ्यूचर रिटेल के साथ होने वाले 24,713 करोड़ रुपये के संभावित सौदे को पिछले महीने रद्द कर दिया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के लेनदारों ने इस सौदे के खिलाफ मतदान किया था। इस सौदे के रद्द होने के बाद फ्यूचर रिटेल के कई शीर्ष अधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देना शुरू कर दिया था।

पिछले हफ्ते फ्यूचर रिटेल के प्रबंध निदेशक राकेश बियानी ने भी जबकि इससे पहले फ्यूचर रिटेल के कंपनी सचिव सहित कई अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था।

फ्यूचर रिटेल ने नियामक संबंधी एक बयान में कहा, ‘‘सी पी तोशनीवाल, कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी ने 12 मई, 2022 को कारोबार का समय समाप्त होने के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके परिणामस्वरूप, वह कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (केएमपी) पद पर भी नहीं रहेंगे।’’