Friday, February 7निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

किन्नू स्पेशल ट्रेन में लोडिंग शुरू

श्रीगंगानगर

देश-विदेश में पहचान रखने वाला श्रीगंगानगर का किन्नू गुरुवार को बांग्लादेश के बनगांव भिजवाने के लिए ट्रेन में लोड किया गया। रेलवे के गुड्स यार्ड में सुबह से किन्नू के ट्रक पहुंचने लगे थे। इन्हें बीएसएफ स्कूल की तरफ के गेट से एंट्री करवाई गई और वहीं से रेलवे वैगन के सामने लगाकर इन्हें अनलोड किया गया।

आधे समय में पहुंच सुविधाजनक
व्यापारी टीसी बंसल बताते हैं कि हालांकि यह पहला प्रयास है, लेकिन हमें लगता है कि किन्नू का आधे समय में बांग्लादेश तक का सफर तय कर लेना सुविधाजनक होगा। उनका कहना था कि पहले जहां करीब अस्सी घंटे में बांग्लादेश तक पहुंचता था वहीं अब यह चालीस घंटे में ही पहुंच जाएगा। हालांकि इस दौरान एक बार एक्सट्रा लोडिंग होगी। बांग्लादेश के पास भारतीय सीमा में उतरने के बाद इन्हें फिर से ट्रकों में लोड करने में परेशानी होगी, लेकिन पहला प्रयास है ऐसे में हम इसके सफल होने की कामना करते हैं।
अनलोडिंग में दबने का डर

व्यापारी हितेश कुमार बताते हैं कि ट्रकों से किन्नू बांग्लादेश भिजवाने पर यह बांग्लादेश बॉर्डर पर एक ट्रक से दूसरे ट्रक में लोड हो जाता है। उसके रेल से उतारने जैसे हालात नहीं होते। ऐसे में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता, वहीं रेल में रास्ते में तो झटके कम लगेंगे लेकिन बनगांव में उतरना और फिर ट्रकों में लोड होगा। यह कुछ समस्या पैदा कर सकता है। ट्रकों में किन्नू पर सीधा दबाव नहीं होता जबकि ट्रेन से जाने पर उतरने से कुछ परेशानी हो सकती है।

इस सीजन में एक ही राउंड की संभावना
व्यापारी हितेश बताते हैं कि इस सीजन में तो किन्नू ट्रेन के एक ही राउंड की संभावना है। इतना किन्नू बांग्लादेश भिजवाने के बाद व्यापारी स्थानीय बाजार की मांग पूरी करेंगे। ऐसे में दूसरे राउंड की संभावना इस सीजन में कम ही नजर आती है। यदि पहले राउंड में भिजवाए किन्नू की बांग्लादेश में खपत के बाद एक बार फिर किन्नू भिजवाना भी चाहें तो स्थानीय व्यापारी के पास पहले जितना किन्नू यानी करीब साढ़े तीन सौ टन किन्नू नहीं होगा।

आज रात रवाना होगी किन्नू स्पेशल ट्रेन
किन्नूु स्पेशल ट्रेन गुरुवार रात पौने आठ बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी। इसे सांसद निहालचंद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर कलेक्टर जाकिर हुसैन, विधायक राजकुमार गौड़, नगर परिषद सभापति करुण चांडक, कृषि उपज मंडी समिति सचिव शिवसिंह, डिस्ट्रिक इंडस्ट्रीज सेंटर के जीएम हरीश मित्तल, रीको के सीनियर रीजनल मैनेजर विनोदकुमार सहित कई लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *