राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फंसे कालीचरण की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब महाराष्ट्र पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार को रवाना हो गई है। वहां के खड़क थाने की टीम करीब 5 दिन से रायपुर में ही डेरा जमाए हुए थी।
कालीचरण को लेने के लिए दो गाड़ियों में करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी पहुंचे थे। अब 6 जनवरी को कालीचरण को पुणे के जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा।