Tuesday, February 18निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
कार्यमुक्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन शुरू
by seemasandesh
यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का आन्दोलन तेज हनुमानगढ़ (सीमा सन्देश न्यूज)। नर्स ग्रेड द्वितीय को यूटीबी से हटाने के आदेशों के विरोध में आन्दोलन कर रहे यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का सीएमएचओ कार्यालय में चल रहा बेमियादी आन्दोलन बुधवार को तेज हो गया। मांगों की तरफ ध्यान न देने से नाराज यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी। बुधवार को पांच नर्सिंग कर्मी उर्मिला, सुनीता, लालचन्द, अजयपाल व बिरमदेव क्रमिक अनशन पर बैठे।