नई दिल्ली
कार्तिक आर्यन की फिल्म Aashiqui 3 की जब से अनाउंसमेंट हुई है तभी से इस फिल्म की ‘लीडिंग लेडी’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। फिल्म की हीरोइन कौन होगी? इसके लिए पहले शहनाज कौर गिल और जेनिफर विंगेट का नाम चर्चा में रहा है। लेकिन अभी तक मेकर्स इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के अपोजिट किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाए इसकी तलाश में है। एक्ट्रेस को कास्ट करने की चर्चाओं के बीच एक्टर गुलशन देवैया ने आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन की लव लेडी बनने का प्रस्ताव रखा है।
बोल्ड सब्जेक्ट पर बनी फिल्मों के चेहरा रह चुके एक्टर गुलशन देवैया ने अनुराग बसु की फिल्म में आशिकी 3 में लीड हीरोइन बनने की इच्छा जाहिर की है। गुलशन ने मजाकिया अंदाज में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए आशिकी 3 में कार्तिक की लीडिंग लेडी का किरदार निभाने के लिए उनको कास्ट करने की गुजारिश की है। तरण आदर्श ने इस ट्वीट ये जिक्र किया है कि आशिकी 3 के मेकर्स अभी इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की खोज में हैं, जैसे ही कोई नाम फाइनल होता वे ये न्यूज जल्द ही जग जाहिर कर देंगे। गुलशन ने इसी जानकारी को लेकर रिप्लाई करते हुए खुद को कास्ट करने की रिक्वेस्ट की है और लिखा है, ‘मैं मेकर्स को मुझे ‘लीडिंग लेडी’ के लिए कास्ट करने का ऑफर देता हूं। दोनों भाई मिलकर धमाका कर देंगे इस फिल्म में चाहे मुझसे लिख के ले लो।’