नई दिल्ली
महामारी के दौरान मौत के दावों के निपटान पर भारी-भरकम खर्च के कारण बीमा कंपनियां अगले महीने यानी दिसंबर से टर्म बीमा के दाम बढ़ाने वाली हैं। भारतीय बाजार में री-इंश्योरेंस की सबसे बड़ी कंपनी म्यूरिख रे अपने टर्म बीमा पॉलिसी की दरें 30-40 फीसदी तक बढ़ाने की घोषणा की है। इसे देखते हुए बाकी बीमा कंपनियां भी प्रीमियम में 20-30 फीसदी इजाफा करने वाली हैं।
दरअसल, टर्म इंश्योरेंस बीमाधारक की मौत के बाद परिजनों को कम प्रीमियम में बड़ा कवरेज मुहैया कराता है और वित्तीय सुरक्षा देता है। इसलिए इसे खरीदते समय उम्र के लिहाज से पर्याप्त कवर चुनें। आमतौर पर टर्म प्लान 10, 15, 20, 25 या 30 साल के लिए लिया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है कि कवर अापकी सालाना कमाई का कम-से-कम 10 गुना तक होना चाहिए।