Tuesday, June 6निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

‘कान्स फेस्टिवल में जा रहे हो?’ पपराजी ने उर्फी जावेद से पूछा सवाल तो मिला ये जवाब

मुंबई

अपने फैशन से उर्फी जावेद खूब सुर्खियों में रहती हैं। कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है लेकिन यह उनकी खासियत है कि वह इन सबका अपने ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ने देतीं और वही करती हैं जो उन्हें करना होता है। सेलिब्रिटीज से लेकर ट्रोल्स तक जो भी उनके कपड़ों को लेकर कमेंट करते हैं, उर्फी उन्हें जवाब देने में पीछे नहीं रहतीं। इस बार उर्फी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। उर्फी ने फ्लोरल प्रिंट ब्लू कलर की साड़ी पहनी है। इसके साथ उन्होंने रिवीलिंग ब्लाउज पहना। वह अपना बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं। उन्होंने बालों का पोनी बनाया है। 

एयरपोर्ट पर दिखीं उर्फी


उर्फी को देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैन्स की भीड़ इकट्ठी हो गई। उर्फी ने उन्हें निराश नहीं किया और सभी के साथ फोटो खिंचाईं। उर्फी बताती हैं कि ‘मैं कभी गिर नहीं सकती, साड़ी हो या हील्स हो, मैं कभी गिर नहीं सकती।’  इस वक्त कई सितारे कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंच रहे हैं। ऐसे में जब उर्फी को एयरपोर्ट पर देखा गया तो पपराजी ने उनसे पूछा, ‘कान्स फेस्टिवल में जा रहे हो कि नहीं?’ उर्फी ने कहा, ‘मुझे यहां किसी फेस्टिवल में ही नहीं बुलाते, वहां क्या बुलाएंगे।’