Sunday, January 26निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कागिसो रबाडा ने IPL को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- टूर्नामेंट में जो भारतीय खिलाड़ी खेलते हैं उनकी कमजोरी के बारे में अपनी नेशनल टीम को बताता हूं

नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने से भारतीय क्रिकेटरों के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद मिलती है जिसे राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए आसानी से साझा किया जा सकता है।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिये खेलते हुए शानदार  प्रदर्शन की बदौलत भारत में लोकप्रिय हो चुके रबाडा सफेद गेंद की सीरीज के लिए देश में मौजूद हैं।
उन्होंने सीरीज के पहले वनडे से पूर्व प्रसारणकर्ता से कहा, ”भाग्यशाली हूं कि आईपीएल जैसी लीग में खेलने का मौका मिला जिससे सीरीज शुरू होने से पहले तैयारियों में मदद मिलती है। हम काफी खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलते हैं तो इससे उनके बारे में जानकारी अपनी टीम में साझा करना आसान हो जाता है। ”

उन्होंने कहा, ”विश्लेषण किया गया है और ऐसा किया जाना चाहिए।” इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले रबाडा का मानना है, ”टी20 और वनडे क्रिकेट एक समान ही हैं, बस वनडे इसका लंबा स्वरूप है।”

उन्होंने कहा, ”अपनी रणनीति समान ही होती है और निश्चित रूप से टी20 की तुलना में वनडे में कम दबाव होता है, लेकिन मैं कहूंगा कि प्रक्रिया तो लगभग समान ही है। ”