Sunday, February 9निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

काइल जेमीसन ने बताई वजह क्यों IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं ले रहे हैं हिस्सा

ऑकलैंड

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने इस साल आइसोलेशन और बायो बबल से दूर रहकर घर पर समय बिताने और अपने खेल में सुधार के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेलने का फैसला किया है। जेमीसन पिछले साल आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था।

जैमीसन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा, ‘मैंने कई कारणों से यह फैसला लिया है। पिछले 12 महीने बायो बबल और आइसोलेशन में काफी समय बिताया। अगले 12 महीने के शेड्यूल को देखते हुए अब परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।’ भारत के खिलाफ फरवरी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले जेमीसन 12 टेस्ट, पांच वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘दूसरी बात यह है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत नया हूं। दो ही साल हुए हैं तो मैं अपने खेल पर मेहनत करना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जहां पर मुझे होना चाहिए, उस लेवल पर नहीं पहुंच सका हूं। अगर तीनों फॉर्मेट में खेलना है तो अपने खेल पर मेहनत करनी होगी।’ जेमीसन ने कहा कि आईपीएल नहीं खेलने का फैसला कठिन था लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह भविष्य में इस लीग का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा, ‘यह शुरुआत में काफी कठिन फैसला था। मैंने इस पर काफी विचार किया। लेकिन मैं अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं और अपने खेल पर काम करना चाहता हूं।’