जयपुर
गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब कांग्रेस संगठन में खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों के लिए काम शुरू हो गया है। कांग्रेस संगठन की नियुक्तियों में भी सचिन पायलट कैंप के नेताओं को ठीक संख्या में जगह मिलेगी। संगठन में नियुक्तियों में भी शेयरिंग फॉर्मूला लागू होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के बीच बुधवार को दिल्ली में इस मामले को लेकर बैठक हुई है। पायलट समर्थकों को संगठन में नियुक्तियां देने के फाॅर्मूले पर चर्चा हुई है। इन्हें प्रदेश कार्यकारिणी से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर तक पदाधिकारी बनाया जाएगा।
दिल्ली में सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा के बीच लंबी चर्चा हुई है। बताया जाता है कि कांग्रेस हाईकमान के स्तर पर सत्ता संगठन में पायलट समर्थकों को जगह देने पर पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है। अब फेज मैनर में सभी फैसलों को लागू करना है। कांग्रेस संगठन में पिछले साल जुलाई से भंग पड़े जिला और ब्लाॅक में हजारों नेताओं को पद दिए जाने हैं। उन पदों पर पायलट समर्थकों को भी अच्छी संख्या में जगह मिलेगी।