Wednesday, January 22निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कांग्रेस के लिए शुभ संकेत ! 5 साल तक अपनी ही सरकार को घेरते रहे पायलट अब करने लगे तारीफ

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की टीम एकजुट होती दिखाई दे रही है। 5 साल तक अलग-अलग मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरते रहे सचिन पायलट ने अब तारीफ करने लगे हैं। आलाकमान के हस्तक्षेप के बाद पहले गहलोत और पायलट के बीच हुई सुलह के बाद ना सिर्फ पायलट ने अपने बगावती तेवर शांत कर लिए बल्कि राजस्थान में लगातार दूसरी बार कांग्रेस सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने अपराध के मामलों में तेजी से कार्रवाई की है। उन्होंने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव आते ही ये जनता के बीच जाकर उन्हें गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अपराध के मामले अधिक हुए हैं, लेकिन भाजपा के नेता राजस्थान में विधानसभा चुनाव को देखते हुए यहां कानून-व्यवस्था को मुद्दा बना रहे हैं।
राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को निशाना बनाए जाने पर पलटवार करते हुए पायलट ने दौसा में कहा, ‘जब भी कहीं कोई प्रकरण हुआ है, उस पर तुरंत कार्रवाई की गई है और (कुछ ही घंटों में लोगों को पकड़ा गया है… दोषियों पर संबंधित धाराएं लगाई गई हैं… उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।’ पायलट ने कहा, ‘…घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं, लेकिन उसके तुरंत बाद कार्रवाई भी की गई है और हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।’
पायलट ने कहा, ‘बहरहाल बाकी राज्यों में जो कुछ हो रहा है उसको भी हमें देखना पड़ेगा… मैं समझता हूं कि चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, वहां अपराध का ग्राफ ज्यादा है, लेकिन आज जब चुनाव का मुद्दा आ गया तो उन्हें (भाजपा नेताओं को) सब बातें याद आ रही हैं।’ पायलट ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता पांच साल तक नजर नहीं आए और अब लोगों को गुमराह करने में लग गए हैं।’ भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “जो नेता ये भाषण दे रहे हैं, वे पांच साल से कहां गायब थे? पांच साल में किस भाजपा नेता को आपने सड़क पर देखा ? पांच साल तो इन्होंने आपसी खींचतान में निकाल दिए । अब चुनाव आ गए हैं तो रथों पर चढ़ गए हैं और जनता को गुमराह कर रहे हैं।’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि जी20 रात्रिभोज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए था।