उदयपुर।
कांग्रेस चिंतन शिविर से पहले उदयपुर के शहर के लोगों को भी कुछ दिन के लिए कुछ समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। कांग्रेस सरकार और कांग्रेस का चिंतन होना है इसलिए शिविर से पहले शहर की सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। एयरपोर्ट से शिविर स्थल तक जाने का प्रमुख मार्ग तो चकाचक हो ही जाएगा, वैकल्पिक मार्गों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। कांग्रेस चिंतन शिविर 13 से 15 मई तक होना है। रोज दिन में दस बार गुल होने वाली बिजली की इन दिनों नियमित सप्लाई की व्यवस्था की जा रही है। कोई गेस्ट ट्रैफिक जाम में नहीं फंसे, इसलिए हर पॉइंट पर पुलिस भी तैनात रहेगी।
चिंतन शिविर की तैयारी का जायजा लेने आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क, पानी व बिजली व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़कों के गड्ढे भरने के निर्देश दिए हैं क्योंकि उन्होंने खुद ने इस बात को महसूस किया है। मुख्यमंत्री के जायजा लेने के बाद पुलिस समेत सभी विभागों की सतर्कता बढ़ गई है। बिजली, पानी और ट्रैफिक की स्थिति में सुधार के लिए अधिकारियों ने कसरत तेज कर दी है। नगर निगम सहित पुलिस, यूआईटी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बैठकें कर शहर की व्यवस्था सुधारने की कवायद तेज कर दी है।