Tuesday, January 14निर्मीक - निष्पक्ष - विश्वसनीय
Shadow

कांग्रेस एमएलए के बेटे की बढ़ी मुश्किल, नाबालिग के रेप केस में जमानत रद्द, दो हफ्तों में करना होगा सरेंडर

अलवर. राजस्थान के राजगढ़ से कांग्रेस विधायक जौहरीलाल मीणा के बेटे दीपक उर्फ दिलीप मीणा को तगड़ा झटका लगा है. नाबालिग के गैंगेरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 24 अगस्त को उनकी जमानत रद्द कर दी. इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले के आरोपियों आरोपियों को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट में गवाही पूरी होने के बाद आरोपी जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं. इस मामले में राजस्थान हाई कोर्ट ने मामले से जुड़े आरोपियों को जमानत दे दी थी. ये मामला मार्च 2022 का है. आरोप है कि दीपक मीणा ने कुछ साथियों के साथ मिलकर नाबालिग को नशीली दवा खिलाकर उसका गैंगरेप किया था.