श्रीनगर
श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार आधी रात को हुए मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। ये सभी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 4 जवान घायल हुए हैं। इनमें 3 पुलिसकर्मी और एक CRPF का जवान शामिल हैं। कश्मीर घाटी में पिछले 48 घंटे के भीतर सुरक्षा बलों ने जैश के 9 आतंकियों का सफाया किया है।
IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, पंथा चौक इलाके मारे गए एक आतंकी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के सुहैल अहमद के तौर पर हुई है। 13 दिसंबर को जेवान इलाके में एक पुलिस बस पर हमला हुआ था। यह आतंकी भी उस हमले में शामिल था। बस हमले में शामिल सभी आतंकियों को मारा जा चुका है।