जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को सांबा में एक संदिग्ध पैकेट से हथियार व विस्फोटक साम्रगी बरामद की जिसके सीमा पार से ड्रोन से गिराए जाने की आशंका है। पैकेट से तीन चीन निर्मित पिस्तौल, छह मैगज़ीन और 4 ग्रेनेड समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।