जम्मू
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। उससे गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी यूपी के कई युवक कश्मीर में हथियारों के खरीद-फरोख्त मामले में पकड़े गए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिजबिहाड़ा में सैलून शॉप से काम करने वाले शमीम सलमानी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी। सोमवार को उसे हथियारों के साथ पकड़ लिया गया।
वह उत्तर प्रदेश के बिजनौर का फरीदपुर का रहने वाला है। इससे पहले इसी साल सितंबर में बिजनौर में उत्तर प्रदेश एटीएस और आर्मी इंटेलिजेंस ने गांव डहरी में छापेमारी करते हुए पिता व पुत्र को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार युवक का भाई भी कश्मीर में एक सैलून पर काम करता था। उस पर हथियारों की सप्लाई करने के आरोप लगा था।