जम्मू
हैदरपोरा के बाद रामबाग इलाके में बुधवार को हुई मुठभेड़ में टीआरएफ कमांडर मेहरान के मारे जाने के बाद श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कई जगहों पर अतिरिक्त जवानों का लगाया गया है। खुफिया एजेसियां लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
दरअसल रामबाग में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद श्रीनगर के पुराने शहर के कई इलाकों में बुधवार को हिंसक झड़पें हुई थी। इसे देखते हुए शहर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। वीरवार को शहर में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहे, सड़कों पर भी यातायात कम देखने को मिला। इसका असर शुक्रवार को भी देखने को मिला। हालात को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।